You are currently viewing अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जायका समूह द्वारा भव्य महिला शक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जायका समूह द्वारा भव्य महिला शक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जायका  समूह के जायका आटोमोबाइल्स एण्ड फायनेंस प्रा. लि.. जायका इंश्योरेंस ब्रोकरेज, शिवनाथ हुडई एवं ग्रुप की अन्य संस्थान द्वारा भव्य महिला शक्ति अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

जायका समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति के प्रति अपना सम्मान अभिव्यक्त करने हेतु एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जायका समूह की संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों में स्थित शाखाओं में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया जिसमें रायपुर, तेलीबांधा सहित दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, अंजोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार, सरायपाली, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर शाखाओं की 160 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जायका समूह की निदेशक तथा फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की स्टेट वर्टिकल हेड श्रीमति रश्मि काले तथा जायका समूह के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मनोरंजक गेम्स आयोजित हुए जिसमें आमंत्रित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया एवं इस आनंद से परिपूर्ण सफल आयोजन के लिए निदेशक काले मैडम एवं अधिकारियों व कर्मका आभार व्यक्त किया।