You are currently viewing आनंद सिंघानिया पुनः क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त… रेरा के साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया

आनंद सिंघानिया पुनः क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त… रेरा के साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया

रायपुर। मुंबई के ताज होटल में आयोजित एक समारोह में क्रेडाई 2023-25 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।  प्रदेश के प्रतिष्ठित बिल्डर एवं डेवलपर आनंद सिंघानिया को पुनः नेशनल वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है।

इससे पूर्व वे 2019-21 में भी इस पद पर मनोनीत हुए थे साथ ही मनोज गौर को चेयरमैन और बोमन ईरानी को प्रेसिडेंट चुना गया है। इस अवसर पर क्रेडाई ने संकल्प लिया कि अगले 2 साल टियर टू, टियर 3 शहरों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इन शहरों के विकास के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे।

दूसरा इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल को भारत में स्थाई विकास के लिए उद्योग के मानक तय करने के लिए जाना जाता है। क्रेडाई को इनके साथ साझेदारी से आवश्यक तकनीकी जानकारियों तक पहुंच मिलेगी और क्रेडिट डेवलपर्स की बेहतर निर्माण के लिए मदद मिलेगी।

तीसरा क्रेडाई द्वारा रेरा को पूरा सहयोग किया जाएगा और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर बोमन ईरानी प्रेसिडेंट grade-i नेट नल ने ग्रोथ का राष्ट्रीयकरण भी लांच किया जो कि क्रेडाई नेशनल ने ग्रोथ का राष्ट्रीय दृष्टिकोण भी लांच किया। जोकि क्रेडाई नेशनल और उसके सभी चैप्टर्स को एक समान मिशन से जोड़ता है ताकि उनको बढ़ावा दिया जा सके। ग्रोथ यानी ग्रीन कंस्ट्रक्शन, रिफॉर्म, अपॉर्चुनिटी, विमेन एंपावरमेन्ट, होम फॉर ऑल शामिल होंगे।