रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन की मीटिंग एफसीआई के आधिकारियों के साथ हुई
भारतीय खाद्य निगम के रीजनल ऑफिस में जीएम, डीजीएम जी के साथ विंग्स से चावल स्टेक आबंटन में आ रही समस्या को लेकर बैठक हुई जीएम ने आश्वस्त किया कि विंग्स व्यवस्था में अभी कुछ परेशानियां हैं जिन्हें कुछ दिन में दूर कर लिया जाएगा।हमने चावल परिवहन व्यय पर बंदिश का विषय भी रखा जिसे उन्होंने मुख्यालय स्तर से चर्चा कर जानकारी देने कहा । साथ ही पूर्व वर्षों का FRK भुगतान को शीघ्र किए जाने तथा वर्तमान वर्ष का इस मद का भुगतान मासिक या स्टैक आधार पर देने का विषय रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया ।
बैठक में अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल , महासचिव द्वय विजय तायल एवं प्रमोद जैन, चंदन शर्मा, विनोद अग्रवाल, मनीष केडिया, दिलीप अग्रवाल, राकेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, टीनू अग्रवाल सहित प्रदेश भर के मिलर प्रतिनिधि उपस्थित थे ।