रायपुर|प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी के श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में कलियुग के सर्वशक्तिशाली देवता एवं रामभक्त हनुमान की जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा 23 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 10 बजे से रामभक्त हनुमान जी का अभिषेक, हवन, पूजन के बाद आरती की जाएगी एवं 1 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष इंजि. यू एन अग्रवाल, महासचिव एन राजू कापसे, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं सदस्यगण के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंकर बजाज, महासचिव लव बंसल, कोषाध्यक्ष सौरभ बरमट एवं समस्त सदस्यगण ने सभी भक्तो को अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर आयोजन का लाभ उठाने आमंत्रित किया है।