विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना, 90 सीट पर चुनावी फैसला आज
- सुबह 9 बजे पता चलेगा मतगणना की हवा का रुख, दोपहर के बाद साफ होगी तस्वीर
- 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 1025 पुरुष प्रत्याशी, 155 महिला प्रत्याशी, 01 थर्ड जेंडर
- प्रत्याशी : कांग्रेस – 90, भाजपा – 90, आप – 55, जकाछ – 75, बसपा – 59, निर्दलीय – 430, गैर मान्यता दल- 382
- 29 साल के युवा से लेकर 86 साल के बुजुर्ग भी चुनाव मैदान में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद इंतजार की घड़ी आज रविवार को समाप्त हो जाएगी। सुबह 8 बजे से 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर जिले के विधानसभा सीटों की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबाहार में सुबह 8 बजे से प्रारंभ। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद करीब 8.30 बजे ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। सुबह 9 बजे पहला रुझान आएगा। इसके बाद दूसरा रुझान 10.30 बजे आएगा। इसके साथ हवा का रुख भी साफ होगा। शाम 4 बजे तक यह तय हो जाएगा कि सत्ता की चाबी किस राजनीतिक दल को मिलेगी। बता दें कि प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में 2 चरण में चुनाव हुए थे। इसमें कुल 1181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उत्तरे थे। आज रविवार को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। खास बात यह है इस चुनाव चुनाव में 29 साल के युवा से लेकर 86 साल के बुजुर्ग भी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
नतीजे तय करेंगे घोषणा पत्र का महत्व
चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों ने वादों की झड़ी लगा दी थी। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ करते हुए दोनों वादे दलों ने जनता को को रिझाने खूब वादे किए। भाजपा ने धान कार समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विटल किया, तो कांग्रेस ने 3200 रुपए कर दिया। दोनों दलों ने महिलाओं को सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया। हर माह राशि देने की घोषणा भी की। अब चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि जनता ने किसके घोषणा पत्र को ज्यादा महत्व दिया है।
इन सीटों के नतीजों पर रहेगी नजर
कांग्रेस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, मोहन मरकाम, कवासी लखमा, गुरु रुद्र कुमार और अमरजीत भगत।
भाजपा : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विजय बघेल, रेणुका सिंह, गोमती साय, नारायण चंदेल, ओपी चौधरी धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, प्रेमप्रकाश पाण्डेय अनुज शर्मा और नीलकंठ टेकाम।
चार महिला प्रत्याशियों का जीतना तय
इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 18 और भाजपा ने 15 महिला प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव की टिकट दी है। इनमें से चार महिलाओं का विधानसभा में जीतकर जाना तय है। दरअसल, प्रतापपुर, लैलूंगा, सराईपाली और सारंगढ़ में कांग्रेस-भाजपा दोनों ने महिला प्रत्याशियों पर ही भरोसा जताया है।
मतगणना स्थल पर तगड़ा सुरक्षा घेरा, 400 से ज्यादा जवान तैनात, स्ट्रांग रूम में निरीक्षण करते एसएसपी
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
- जाम से बचने कैंपस के बाहर होंगे वाहन
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतणना स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। 400 से ज्यादा पुलिस और पैरामिलिट्री जवान तैनात किए गए हैं। आसपास ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए सभी वाहनों को कैंपस के बाहर ही रखने कहा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गई है। सबसे बाहरी लेयर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के आने से वाहनों की संख्या भी अधिक होगी। इससे जाम लगने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने वाहनों को कॉलेज कैंपस के बाहर रखने के लिए कहा है।
रात से ही बल तैनात: वोटिंग के लिए शनिवार रात से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे हर पल की निगरानी होगी। आसपास के थानों के टीआई की भी ड्यूटी लगाई गई है।
हार-जीत का अंतर 200 से कम तो डाक मतपत्रों की री-काउंटिंग
मतगणना के दौरान सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद यदि हार जीत का अंतर 200 से कम रहा, तो डाक मतपत्रों की फिर से री-काउंटिंग होगी।
भले प्रत्याशी या उनके एजेंट शिकायत न करें। मतगणना के दौरान तैनात प्रेक्षकों की निगरानी में उस सीट पर डाक मत्रों से मिले वोटों का पुनरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी या फिर उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
मतगणना हॉल में सिर्फ इनको एंट्री
■ रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी। ■ मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो आब्जर्वर। ■ निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं ऑब्जर्वर। ■ प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता।
ये ले जाना प्रतिबंधित : मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीड़ी सिगरेट, गुटखा।
ये ले जा सकते हैं : मतगणना हॉल के भीतर प्रत्याशियों, एजेंटों को कुछ सामग्रियां ले जाने की अनुमति है. जिसमें कोरा कागज, मत पत्र लेखा प्रारुप 17 सी भाग 1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदान किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल।