रायपुर। क्रेडाइ छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि क्रेडाइ नेशनल ने क्रेडाइ छत्तीसगढ़ से हमारे सदस्य विजय नथानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इसके अलावा माधवी नथानी को सेंट्रल जोन की महिला विंग की सचिव नियुक्त किया है।
क्रेडाइ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय रहेजा के साथ-साथ पंकज लाहोटी, मृणाल गोलछा, रवि फतनानी, राकेश पांडे, निखिल धगत, जी एस राजपाल आदि सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।