You are currently viewing खेल मैदान पर उद्योग के लिए सभी छ: जमीनों का आबंटन निरस्त, फौजी नगर में हर्ष की लहर

खेल मैदान पर उद्योग के लिए सभी छ: जमीनों का आबंटन निरस्त, फौजी नगर में हर्ष की लहर

  • जनहित के मुद्दे पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की आज विधानसभा में अद्भुत पहल

दुर्ग। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड इलाके के फौजी नगर में अब उद्योग नहीं लगेगा। पिछली सरकार में उद्योग लगाने के लिए खेल मैदान‌ की जमीन का अलॉर्टमेंट हो गया था जिसे रद्द कर दिया गया है।
आज विधानसभा में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने यह मुद्दा उठाया। तब मामला सरकार के संज्ञान में आया और आदेश जारी हुआ की वहां एलोटेड जमीन का आबंटन निरस्त किया जाता है। इस संबंध में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ऐलान किया है। बीते कल विधानसभा में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि फौजी नगर की उस जमीन पर उद्योग नहीं खुलने थे क्योंकि, वहां पर बड़ी आबादी रहती है, वह रिहायशी इलाका है। लोगों ने शिकायत की थी तो मैंने कहा था कि जनता की मांगों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। उद्योग विभाग ने इस जमीन का आबंटन निरस्त कर दिया है।