रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव को लेकर लामबंदी की शुरुआत के साथ व्यापारी एकता पैनल की कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से आगामी 9 जुलाई को आयोजित व्यापारी एकता पैनल की बैठक बेबीलॉन इन स्टेशन रोड रायपुर में रखी गई है।
बैठक की सफलता के लिए कार्य विभाजन और जिम्मेदारियां तय की गई हैं। बैठक में राजकुमार राठी को व्यापारी एकता पैनल का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वहीं प्रिंट मीडिया की जवाबदारी राजेश वासवानी को सौंपी गई है। पिछले चुनाव में पूरे प्रदेश में चुनाव लड़े प्रत्याशी, प्रमुखजन की जवाबदारी श्रीचंद सुन्दरानी, योगेश अग्रवाल और कन्हैया अग्रवाल को दी गई। कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र के सदस्यों से संपर्क के लिए अमर गिदवानी को दी गई। रायपुर क्षेत्र की जवाबदारी चेतन तारवानी, राजेश गुरनानी, वासुदेव जोतवानी, चंदर विधानी, राजू भाई तारवानी, जीतेन्द्र बड़वानी, सुदेश मंध्यान, प्रकाश लालवानी को दी गई। इसके साथ ही गौतम लुनिया, आशीष जैन, राधाकिशन सुन्दरानी, दीपक बल्लेवार, अमर खट्टर, महेन्द्र आहूजा, को दी गई और कानूनी रूपरेखा तय करने के लिए शिव ग्वालानी, वासुदेव जोतवानी को जिम्मेदारी दी गई। योगेश अग्रवाल ने सभी से 9 जुलाई की बैठक में आने की अपील की है।