रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय महिला बोलिंग टीम में बिलासपुर की बेटी सिमरन पुजारा का चयन हुआ। जिसका श्रेय सिमरन ने अपने माता श्रीमती कविता एवं पिता श्री ललित भाई पुजारा के साथ ही अपने समाज की दिया। जो सिर्फ पुजारा परिवार के लिए ही नहीं अपितु समग्र लोहाणा समाज के लिए गर्व की बात है।
श्री लोहाणा महापरिषद ,मध्य भारत जोन 11 की तरफ से श्रीमती कविता बेन एवम श्री ललित भाई पुजारा को खूब खूब शुभेच्छा एवम कु.सिमरन पुजारा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना सह आशीष प्रदान करता है।