You are currently viewing जनसंपर्क में पंकज बोले मेरे रायपुर ग्रामीण परिवार की सेवा करने आया हूं और सदैव तत्पर रहूंगा

जनसंपर्क में पंकज बोले मेरे रायपुर ग्रामीण परिवार की सेवा करने आया हूं और सदैव तत्पर रहूंगा

रायपुर। “रायपुर ग्रामीण मोर परिवार हे, छत्तीसगढ़ मोर महतारी” सतनारायण बाबूजी के इस सिद्धांत पर अमल करते हुए पंकज ने कहा बाबूजी रायपुर ग्रामीण के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश एवम देश के विकास के लिए खरा सोना है। इन्ही के मिशन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के वरिष्ठों, बाबूजी एवम रायपुर ग्रामीण परिवार के आशीर्वाद से जो मुझे  जिम्मेदारी मिली है मैं भी ग्रामीण का बेटा आप सभी की सेवा करने के लिए यहां आया हूं।

इस दौरान उन्होंने न केवल समस्याएं सुनी बल्कि इन्हें अपने स्तर पर सुलझाने का हर संभव प्रयास भी किया, साथ ही यह भी कहा मैं आपके समक्ष विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं। ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज ने मंगलवार को बोरियाकला, माना और धनेली में जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद लिया और कहा सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। साथ ही यह जानकारी भी दी की बुधवार को रायपुर ग्रामीण के क्षेत्रों में स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे एवम उनकी आमसभाएं भी होंगी।