You are currently viewing जिला न्यायालय में वकीलों से मुलाकात पूर्ण समर्थन के साथ : बृजमोहन

जिला न्यायालय में वकीलों से मुलाकात पूर्ण समर्थन के साथ : बृजमोहन

 रायपुर। रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को रायपुर जिला न्यायालय में वकीलों से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा। इस दौरान वरिष्ठ वकीलों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए भाजपा के विचारों और नीतियों के संबंध में अपनी बात रखी, साथ ही छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों और उनकी करगुजारियों पर भी प्रकाश डालें। बृजमोहन ने कहा बीते 5 वर्षों में कांग्रेस ने बेखौफ होकर घोटाले पर घोटाले किए हैं। इस सरकार के मन में कानून का भय बिल्कुल भी नहीं है इस सरकार की कई अफसर आज जेल में बंद है। ऐसी सरकार को उखाड़ने में सबका साथ होना आवश्यक है।