- ईश्वर पब्लिक में माता ने दरबार लगाया है भजन में भक्त झूम उठे जोर से बोले जय माता दी
रायपुर। बिरगांव के विशाल कॉलोनी स्थित मनोकामना सिद्धि माता वैष्णो मंदिर एवं श्री नीलकंठेश्वर महादेव की तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सिद्धि दात्री वैष्णो माता मंदिर में स्थापना दिवस के पावन अवसर पर प्रातः आरती पर विशाल विकास समिति के रहवासियों के साथ भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने कतार में खड़े होकर वैष्णो माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शनिवार प्रातः मंदिर में सर्वप्रथम आरती पूजन का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में सांय माता की चौकी में मीठे- मीठे भजनों का आनंद जयकिशन एंड पार्टी जयकिशन जोशी बीकानेरी ने भजनों से आनंदित किया जिसकी आवाज से रामभक्त हनुमान भी पधारे और चौकी में आए भक्तो को आशीर्वाद दे सभी भक्तो के संकट है टारे। इसके बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर में प्रातः से लेकर रात ग्यारह बजे तक भजन कीर्तन चलता रहा और वहां वैष्णो माता के भजनों का भी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वहां मंदिर कमेटी की ओर से भी विशेष बंदोबस्त किए गए थे। सिद्धि दात्री वैष्णो माता मंदिर का स्थापना दिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। आयोजन में विशाल विकास समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंग एवं अन्य सदस्यों ने विशाल विकास के हर सदस्यों के विकास के साथ विश्व के विकास के प्रार्थना भी की।