दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र के 62 सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को संपत्तिकर में 100 फीसदी छूट दी जाएगी। सोमवार को दुर्ग निगम की सामान्य सभा की विशेष बैठक में प्रस्ताव बहुमत से पास किया गया। इसे अब नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव को पहले महापौर परिषद की बैठक में पास किया जा चुका है। उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संपत्तिकर में छूट की मांग की थी। उद्योगपतियो का कहना था कि उद्योग विभाग और नगरीय निकाय को अलग-अलग टैक्स देने की वजह से टैक्स का दोहरा बोझ उन पर पड़ रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप शासन ने निर्देश जारी किया कि निकाय प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजे। इसी परिप्रेक्ष्य में शासन ने दुर्ग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 137 के तहत कार्यवाही करने और धारा 163 के अनुसार निगम को अपना पक्ष रखते हुए अभिमत और प्रस्ताव मंगाया गया। इस संदर्भ में विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 3 अप्रैल को एक पत्र जारी किया, जो 5 अप्रैल को निकायों और उद्योगपतियों को मिला। इसमें संपत्तिकर में छूट देने के प्रावधान को नियमानुसार नगरीय निकायों के माध्यम से लाने को कहा गया था। इसी संदर्भ में आगे की प्रक्रियाएं शुरू की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम में सीएसआईडीसी की भूमि में संचालित 62 सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग संचालित है। ऐसे में उद्योगपतियों को संपत्तिकर में 100 फीसदी छूट दिए जाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया जावे। जबकि विपक्ष का कहना था कि निगम क्षेत्र में और भी उद्योग स्थापित है राइस मिल, मिनी राईस मिल व अन्य जो मिनी उद्योग के श्रेणी में आते हैं उन्हें भी सम्पत्तिकर में छूट मिले, विपक्षी पार्षदों ने यह भी मुद्दा उठाया कि सामान्य व्यक्ति जो समय मे टेक्स जमा नही कर पाते ऊन्हे अधिभार सहित टेक्स जमा कराया जाता है जो आम जनता के लिए न्याय संगत नही है। सभापति ने चर्चा के बाद प्रस्ताव पर पार्षदों से अभिमत मांगा । जिसपर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बैठक में मौजूद सभापति राजेश यादव, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन, अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, हमीद खोखर, जयश्री जोशी, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, अनूप चंदानिया, सत्यवती वर्मा, शंकर ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपायुक्त मोहेंद्र साहू सहित पार्षद एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

निगम क्षेत्र के 62 उद्योगों को संपत्ति कर में 100 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव बहुमत से पारित
- Post author:uvrnews
- Post published:April 18, 2023
- Post category:उद्योग / उद्योग-समाचार / प्रदेश