You are currently viewing पीएम मोदी के आह्वान पर मंदिरों व तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान मिशन की शुरुआत सीएम साय ने की राम मंदिर में झाडू लगाकर सफाई के साथ

पीएम मोदी के आह्वान पर मंदिरों व तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान मिशन की शुरुआत सीएम साय ने की राम मंदिर में झाडू लगाकर सफाई के साथ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर सफाई की। इससे पहले सीएम ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले प्रभु श्रीराम के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों व तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सीएम ने भी आम जनता से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब सहित अन्य मौजूद थे।