You are currently viewing पीएम मोदी, शाह और नड्डा की उपस्थिति में विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ

पीएम मोदी, शाह और नड्डा की उपस्थिति में विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ

रायपुर। 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे।

शपथग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।