- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के एक लाख से अधिक युवाओं को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।रायपुर जिले के आरंग में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री श्रीमती @AnupriyaSPatel ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 04, सीमा सुरक्षा बल के 09, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 01, पोस्टल के 17, रेवेन्यू सी.बी.आई.सी. के 10, एफसीआई एण्ड पीडी के 04, लेबर (ईपीएफओ) के 05, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के 20 तथा हायर एजुकेशन के 05 पदों के लिए नियुक्ति दी हैं।