You are currently viewing फर्जीवाड़ा करने वाला एमजे फूड अब एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड 

फर्जीवाड़ा करने वाला एमजे फूड अब एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड 

रायपुर। कस्टम मिलिंग में फर्जीवाड़ा करने वाले राजनांदगांव जिले के मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट राइस मिल को एक वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही साथ ही एक करोड़ 40 लाख रूपए की वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं एफसीआई और नान में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने में लापरवाही बरतने वाले 9 मिलर्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट ग्राम राका डोंगरगढ़ की जांच की गई। इस दौरान मिल परिसर में कस्टम मिलिंग के तहत उठाव किये गये धान 5682.78 विंचटल धान कम पाया गया।

जिले के राईस मिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके परिपालन में अब तक जिले के 9 राईस मिलर्स पर कार्रवाई करते हुये कुल 35877 क्विंटल धान एवं 14650 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।