रायपुर। जायका ऑटोमोबाइल एंड फाइनेंस लिमिटेड रायपुर टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरों में से एक है। व्यवसाय के साथ-साथ कॉर्पोरेट एवं सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और पर्यावरणहितैषी कार्यो में कंपनी द्वारा की गयी अनूठी पहल और प्रक्रिया पर कमर्शियल व्हीकल (एम एंड एचसीवी) सेगमेंट में फाडा डीलरशिप उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में जायका ऑटोमोबाइल विजेता रही। पुरस्कार समारोह 20 मई को मुंबई में आयोजित किया गया था।
जायका ऑटोमोबाइल एंड फाइनेंस लिमिटेड के सीनियर जीएम सेल्स श्री सुशिल कुमार त्रिपाठी ने प्रसिद्ध अभिनेता श्री शेखर सुमन से ये पुरस्कार एवं सम्मान स्वीकार किया। इस अवसर पर फाडा अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया भी उपस्थित थे। जायका ऑटोमोबाइल को ये प्राप्त सम्मान के लिए उन्होंने जायका टीम को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
