You are currently viewing बागेश्वर धाम दरबार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा 23 से

बागेश्वर धाम दरबार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा 23 से

  • 22 जनवरी को शाम 6 बजे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अवसर पर 11 लाख दीपों के साथ भव्य आतिशबाजी और महाआरती
  • 23 से 27 जनवरी तक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा

रायपुर। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री रामकथा सुनाएंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को कोटा कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर सेवा समितियां गठित की गई। आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में 23 से 27 जनवरी तक कथा होगी। एक दिन पूर्व 22 जनवरी को शाम 6 बजे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अवसर पर 11 लाख दीपों के साथ भव्य आतिशबाजी और महाआरती की जाएगी।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि सभी समितियों के सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रबल सिंह जूदेव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। लगभग 2 लाख वर्गफीट का भव्य पंडाल, पार्किग, भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी।