You are currently viewing बिलासपुर में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा

बिलासपुर में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा

बिलासपुर।  सत्या पावर के ठिकानो पर  20 से अधिक गाड़ियों में केंद्रीय आईटी अफसरों की टीम ने पहुंचकर इस्पात कारोबारी के ठिकानों में दबिश दी। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की तड़के आयकर अधिकारियों की टीम ने सत्या पावर के फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगह पर दबिश देकर जांच प्रारंभ की उनके खिलाफ इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर जांच चल रही है। सत्या पावर के डायरेक्टर रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल है, जो श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित हंसा विहार कॉलोनी में रहते हैं।

जो किसी को भी घर में बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। टीम के सदस्य एक साथ घर कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं एवं जांच जारी है।।

सत्या पावर कंपनी के साथ इनका सड़क निर्माण और कोल बेनिफिकेशन का कारोबार भी है। स्टील कारोबारी अग्रवाल के घर और उनके रतनपुर स्थित फैक्ट्री में भी दस्तावेज की जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि दो वर्षो पूर्व भी आयकर विभाग की टीम ने उनके यहां छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल है। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात हैं