बीएसपी को अब शिवनाथ नदी से भी मिलेगा पानी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र को एक्सपांशन के बाद पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। अतिरिक्त पानी की पूर्ति शिवनाथ नदी से होगी। इसके लिए बीएसपी के मरोदा टैंक से शिवनाथ नदी के भरदा एनीकट तक नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। शिवनाथ नदी में बारिश के समय बेकार बहने वाले पानी को पाइपलाइन के जरिए मरोदा टैंक में लाकर भरा जाएगा। इस कार्य में 336 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया। पाइपलाइन बिछने के पश्चात बीएसपी के 10 मिलियन टन एक्सपांशन प्रोजेक्ट को बड़ी मदद मिलेगी। भरदा कोनारी एनीकट से पाइपलाइन से मरोदा टैंक में 400 एमएलडी पानी लाया जाएगा।