You are currently viewing भक्ति में है इतनी शक्ति तो सभी का निराकरण क्यों नहीं, भक्त आते हैं लेकर आस तो ना करें उन्हें निराश

भक्ति में है इतनी शक्ति तो सभी का निराकरण क्यों नहीं, भक्त आते हैं लेकर आस तो ना करें उन्हें निराश

रायपुर। शहर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी लूट मैदान में चल रही श्रीराम कथा में चौथे दिन आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने चमत्कार पर लगे अंध्विष्वास के आरोपो का करारा जवाब दिया । उन्होनें पत्रकारों के समक्ष योग शक्ति का परीक्षण कर बताया कि लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं। वे अपनी अध्यात्म शक्ति के जरिए ही आम लोगों की तकलीफ और जानकारी को सामने लाते है। जो सही साबित होती है। उनका कहना था कि वे दिव्य दरबार में केवल और उपाए बताते है, किसी तरह का उपचार प्रस्तुत नहीं करते हैं। हजारो श्रद्धालुओं के समक्ष पत्रकारों पर हुए परीक्षण से सभी चमत्कार की वास्तविकता को जानकर आष्चर्य में रहे और बागेष्वर धाम सरकार, सन्यासी बाबा के जयकारे लगाए गए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नागपुर में हुए आयोजन के दौरान दिव्य दरबार के माध्यम से अंधविष्वास फैलाने का आरोप एक अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव द्वारा आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर लगाया गया था जिसे लेकर रायपुर में 18 जनवरी को पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए आचार्य ने अंध निर्मलून समिति के श्याम मानव को चुनौती दी थी और कहा था कि  वे रायपुर आकर चमत्कार का प्रत्यक्ष प्रमाण ले सकते है।इस पर आज समिति की ओर से तो कोई सभा या दिवय दरबार में जवाब लेने नहीं पहुंचा परंतु आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हजारों आम श्रद्धालुओं के सामने पत्रकार ममता लांजेवार और ज्ञानेन्द्र तिवारी से जुड़ी जानकारी को चमत्कार और योग शक्ति के जरिये प्रत्यक्ष पेष कर जवाब दिया है। इससे आमजन आष्चर्य में रहे। वही पत्रकार भी चकित रह गए।

चमत्कार का प्रमाण आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज पत्रकार के चुनी हुई बिलासपुर की महिला श्रद्धालुके सामने योग शकित का परीक्षण कर अपनी बातों का प्रत्यक्ष प्रमाण पेष किया।

श्रीराम कथा में आस्था का सैलाब –

इधर गुढ़ियारी में श्री रामकथा में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की प्रवचन को सुनने के लिए हर दिन हजारों की सख्या में प्रदेष व हरियाणा दिल्ली राजस्थान सहित कई राज्यों से काफी उपासक पहुंच रहें है श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।