You are currently viewing मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

  • 25 दिसंबर को आएगा सभी किसानों के खाते में 2 साल का बोनस
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर विष्णुदेव साय ने कहा “…मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया ‘मोदी की गारंटी’, उसके तहत जनता से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे… सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना होगा। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा।”

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह सीएम के तौर पर सबके विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। 18 लाख घरो को मंजूरी दिलाना उनका पहला काम होगा। इसके अलावा उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ को प्रदेश में पूरी तरह लागू करने की बात कही है।