You are currently viewing रायपुर ग्रामीण की जनता का विश्वास मोतीलाल की चमक में होगा विकास

रायपुर ग्रामीण की जनता का विश्वास मोतीलाल की चमक में होगा विकास

रायपुर। रायपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने मंगलवार को गोंदवारा, कबीर नगर, मजदूर नगर, सरोरा आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने भी श्री साहू का जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद दिया। श्री साहू ने मजदूर नगर में आहुत एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा की रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को वह परिवार मानकर क्षेत्र के विकास का संकल्प लेते है। इस दौरान उन्होंने 10 सालों से काबिज कांग्रेस विधायक का बिना नाम लिए कहा कि उनके कार्यकाल में विकास के सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं। केवल जातिवाद को आधार बनाकर लोगों को आपस में लाडवाकर अपना उल्लू सीधा करने का कार्य किया है जिसके चलते ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विकास से पिछड़ा हुआ है। श्री साहू ने कहा कि 10 सालों में इस क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं। जुआ सट्टा अवैध शराब के साथ-साथ चोरी डकैती की लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। वहीं पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है अब इससे मुक्ति का समय नजदीक आ गया है। आपके समक्ष मैं विश्वास लाया हूं कि अब इनसे मुक्ति के दिन आ गए विकास की लहर के बादल रायपुर ग्रामीण में छा गए।