You are currently viewing रायपुर दक्षिण में पुनः भाजपा की पारी, कांग्रेस नतीजो में कही न पड़ जाए भारी, कल मिलेगा नया विधायक

रायपुर दक्षिण में पुनः भाजपा की पारी, कांग्रेस नतीजो में कही न पड़ जाए भारी, कल मिलेगा नया विधायक

प्रदेश स्तर में रायपुर दक्षिण के नतीजे की चर्चा तेज

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में हुए उपचुनाव का नतीजा कल 23 नवंबर को आएगा। इस दिन पता चल जाएगा कि रायपुर दक्षिण का नया विधायक कौन होगा। भाजपा के सुनील सोनी या फिर कांग्रेस के आकाश शर्मा। इन दोनों नामों को पूरे प्रदेश से लेकर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहों तक साथ ही भाजपा-कांग्रेस के राजनीतिक गलियारे में लगातार चर्चा हो रही है। इन दोनों में से किसी एक की जीत को लेकर कोई भी डंके की चोट पर नहीं कह पा रहे है कि कौन विधायक बनेगा। क्योंकि अपेक्षा अनुरूप उप चुनाव में वोट प्रतिशत कम हुआ है। वोट प्रतिशत 50.50 है। क्योंकि पहले विधानसभा में रायपुर दक्षिण में चुनाव में हमेशा इससे अधिक रहा है। ऐसे में कम वोटिंग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता थोड़ा संशय की स्थिति में है कि वोटरों का रुझान किस तरफ ज्यादा रहा है।

मतगणना के लिए दिया गया प्रशिक्षणः सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा नोडल, पोस्टल बैलेट नोडल, टेबुलेशन नोडल मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने कर्मियों को मतगणना में बरते जाने वाले सावधानियों और हर पहलुओं के बारिकियों की जानकारी दी गई है।

प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हॉल का मॉडल बनाया गया। जहां पर सभी मतगणना दल ने मॉडल का अवलोकन कराया गया।

कोई कह रहा सोनी तो कोई आकाश

उपचुनाव में सुनील सोनी और आकाश शर्मा को लेकर लोगों के अलग-अलग मत है। कोई सुनील सोनी पर दांव लगा रहा है, तो कोई आकाश शर्मा। सबसे ज्यादा दांव सुनील सोनी पर ही लोग लगा रहे है। क्योंकि उप चुनाव में सत्ता ही सत्ता पक्ष के प्रत्याशी ज्यादातर चुनाव जीते है। ऐसे में सुनील के जीत को लेकर ज्यादातर लोग आश्वस्त क्योंकि बृजमोहन का नाम है। वहीं कम वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए कुछ लोग आकाश शर्मा के जीतने की बात कर रहे है। क्योंकि राज्य में दो उपचुनाव कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए जीत दर्ज की है। फिलहाल लोगों को 23 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है।