रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से प्रदेश में राज्य स्तर और जिला स्तर पर विभिन्न पदों में भर्ती निकाली गई है। 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी इनमें, राज्य स्तर पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, ईपीमीडियोलॉजिस्ट, मैनेजर, कंसल्टेंट, अकाउंटेंट, प्रोग्राम असोसिएट, प्रोग्राम असिस्टेंट, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेटरी सुपरवाइजर, फार्मसिस्ट, टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट आदि के 41 पद शामिल हैं। इसी तरह जिला स्तर पर भी प्रोग्राम मैनेजर, कंसल्टेंट,
मैनेजर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ईपीडीमियोलॉजिसल्ट, प्रोग्राम एसोसिएट, इंजीनियर आदि के 185 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संचालनालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 18 नवंबर से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन और पात्रता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.cghealth.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं