रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसमें प्रदेश की सात सीटें भी शामिल हैं। इन सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा में रविवार की शाम में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही इन सभी सीटों पर प्रत्याशी मतदान से पहले तक केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही आज शाम 5 बजे से शराब दुकानें भी बंद हो जाएगी। मतदान दलों की कल से मतदान सामग्री लेकर रवानगी शुरू हो जायेगी। मतदान केन्द्रों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। प्रत्याशी और समर्थक अब आखिरी दम लगाने में लग गए हैं लेकिन भीषण गर्मी को देखकर मतदान के प्रतिशत को लेकर भी सहमें हुए हैं।
लोकसभा चुनाव प्रचार आज से थम जाएगा, 7 सीटों में 7 मई को मतदान
- Post author:uvrnews
- Post published:May 5, 2024
- Post category:चुनावी-समाचार