You are currently viewing विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन के जन्मदिन पर सीएम एवं उनकी टीम ने दी बधाई

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन के जन्मदिन पर सीएम एवं उनकी टीम ने दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को स्पीकर हाउस राजनांदगांव पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पुष्प गुच्छ – भेंट कर उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के स्वस्थ, सुदीर्घ, खुशहाल एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वाणिज्य-उद्योग मंत्री लखन देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भरतपुर-सोनहत रेणुका सिंह आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महेश गागड़ा, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।