You are currently viewing व्यवसाय के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की व्यवस्था की जा रही है : मुख्यमंत्री श्री बघेल

व्यवसाय के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की व्यवस्था की जा रही है : मुख्यमंत्री श्री बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि व्यवसाय के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की व्यवस्था की जा रही है। लोग गोधन न्याय योजना का लाभ उठा रहे हैं। हम बिजली उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है। प्रदेश में अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

इस बजट में हमने आईटीआई के उन्नयन हेतु 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।