You are currently viewing शॉर्क टैंक सीजन 2 में पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ZOFF मसालों के निर्माता आशीष और आकाश को प्रस्तुति का अवसर के साथ शार्कस् का ऑफर

शॉर्क टैंक सीजन 2 में पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ZOFF मसालों के निर्माता आशीष और आकाश को प्रस्तुति का अवसर के साथ शार्कस् का ऑफर

200 स्टार्टअप में ZOFF छत्तीसगढ़ का फेमस शो ‘शार्क टैंक’ में सिलेक्शन के साथ शानदार प्रस्तुति प्रदेश के लिए गर्व का विषय

रायपुर। छत्तीसगढ़ से पहली बार आशीष और आकाश अग्रवाल दोनों भाई टीवी के फेमस शो ‘शार्क टैंक’ में नजर आएंगे। इस शो का टीजर आ चुका है। ऐपिसोड का प्रसारण आने वाले हफ्ते में किया जाएगा। दोनों भाई ने मिलकर 2018 में जाॅफ के नाम से स्टार्टअप शुरू किया था, जो मसालों पर काम करती है। रायपुर के आशीष और आकाश अपने स्टार्टअप को ‘शार्क टैंक’ में प्रजेंट किया है। दोनों भाई का लक्ष्य आने वाले पांच सालों में इंडिया के टाॅप 5 स्पाइसेस प्लेयर और देश में नंबर वन आनलाइन स्पाइसेस प्लेयर बनने का है।आशीष और आकाश अग्रवाल ने बताया कि उनका प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट व अन्य आनलाइन प्लेटफार्म में भी बिक रहा है। इसके अलावा आफलाइन 10 हजार स्टोर में उनका प्रोडक्ट बिक रहा है। वहीं रायपुर की पहचान पूछे जाने पर बताया कि रायपुर एक स्टील हब है। फिर भी हमने जाॅफ के नाम से स्टार्टअप शुरू किया था, जो मसालों पर काम करती है। इससे हर साल 60 करोड़ का टर्नओवर हो रहा है।

4 परतों के साथ ‘जिप लॉक पैकेजिंग’

ZOFF की शुरुआत साल 2018 में छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वालरे दो भाईयों आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी। दोनों भाइयों ने मसालों को बनाने में अत्याधुनिक कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासिफाइंग मिल्स (ACMs) का इस्तेमाल किया। यह पूरी तरह से मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट है जो मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखता है। पीसने के बाद और उनके सभी गुणों को खपत तक बनाए रखने के बाद उन्हें शुद्धतम रूप में वितरित करने के लिए, ZOFF ने 4 परतों के साथ ‘जिप लॉक पैकेजिंग’ भी पेश किया है, जो मसालों को ताज़ा रखता है और बाहरी तापमान का प्रतिरोध करता है।

दोनों भाई आशीष और आकाश अग्रवाल प्रोमो में अपने स्टार्टअप को किस प्रकार पिच करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शो के  अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अमित जैन दोनों भाईयों को ऑफर कर रहे हैं। 1 करोड़ के ऑफर में अनुपम मित्तल 2 प्रतिशत इक्विटी, अमित जैन 1.5 प्रतिशत और अमन गुप्ता 1.25 प्रतिशत इक्विटी की बात कर रहे हैं।

हर साल 60 करोड़ का टर्नओवर, 50 से ज्यादा किसान जुड़े हुए

आशीष ने बताया कि, 60 से ज्यादा मसालों के प्रोडक्ट तैयार किया जा रहा है. हमारे साथ तमिलनाडू, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से 50 से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं. इन किसानों से कच्चा माल लेकर उसे प्रोसेस करके प्रोडक्ट तैयार किया जाता है. कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलाॅजी पर काम करते हैं, जिसमें 40 डिग्री में मसाला ग्राइंड किया जाता है. जिसके वजह से मसाला जलता नहीं है. अशीष ने बताया कि, प्रति वर्ष 60 करोड़ का टर्नओवर है.

5 लाख में 200 हुए सलेक्ट

आशीष ने बताया कि शॉर्क टैंक सीजन 2 के लिए 5 लाख आवेदन आए थे, जिसमें से 200 स्टार्टअप ही सलेक्ट हुए हैं। सलेक्शन के बाद अगले राउंड में बैलेंस शीट, बिजनेस आइडिया देखते हैं। टीम स्टार्टअप की ऑडिट करती है, जिसके बाद फाउंडर्स का इंटरव्यू होता है। सलेक्ट होने के बाद फाइनल एपिसोड में बुलाया जाता है।