You are currently viewing श्री गुजराती समाज रायपुर भागवत कथा के आयोजन कार्योजना हेतु बैठक संपन्न

श्री गुजराती समाज रायपुर भागवत कथा के आयोजन कार्योजना हेतु बैठक संपन्न

भागवत कथा का आयोजन गुजरात भवन गुजराती आतिथ्य गृह के निर्माण के लक्ष्य एवं पवित्र उद्देश्य को साथ लिए हुए

रायपुर। श्री गुजराती समाज, रायपुर द्वारा 9/4/23 से 15/4/23 तक आदरणीय परम श्रद्धेय भाई श्री रमेश भाई ओझा जी की १०८ श्री मद भागवत कथा का आयोजन इंडोर स्टेडियम बुढापारा में होने जा रहा है।
भगवत कथा के आयोजन कार्योजना हेतु बीते कल 19 फरवरी को रायपुर में सामान्य सभा की बैठक होटल गिरिराज में रखी गई जिसमें समाज के सभी प्रमुख सम्मानीय सदस्य एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।समाज के वरिष्ठजन ने बैठक के दौरान कहा कि आज 19 फरवरी हमारे लिए बहुत ही प्रसन्नता का दिन है इसे हमारे पवित्र उद्देश्य का प्रमाण कहें या भागवत कथा का प्रताप या समर्पित कार्यकर्ता की मेहनत कि आज छत्तीसगढ़ के सभी गुजराती घटक समाज की सामान्य सभा गिरिराज होटल रायपुर में सफलता पुर्वक संपन्न हुई ।जहां रायपुर के लगभग सभी घटक समाज के पदाधिकारियों प्रतिनिधि तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से समाजजनों एवं गुजराती समाज के गणमान्य अतिथियों में कुछ महिलाओं,पुरुषों,युवा साथियों की अच्छी संख्या में उपस्थिती रही एवं श्रीमद भागवत कथा के बारे में चर्चा में गणमान्य द्वारा अपने विचार रखते हुए उद्बोधन के साथ ही बहुत ही प्रसन्नता के साथ स्वेच्छा पुर्वक घटक समाज महाजन, युवा मंडल, महिला मंडल तथा व्यक्तिगत गुजरातीजनों ने भागवत कथा जी हेतु न्योछावर राशि अर्पण के साथ कार्यकर्ता के रुप सेवा हेतु अपने नाम सुचित करवाये है, बैठक के दौरान सदस्यों एवं वरिष्ठजनों ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यकर्ता सेवा तथा न्यौछावर अर्पण सेवा सभी के नाम की प्रसिद्धि सुची कल शाम तक जारी की जाएगी।