You are currently viewing सिपेट रायपुर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार भी

सिपेट रायपुर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार भी

रायपुर। केन्द्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एण्ड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई), बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 6 माह का मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करते हुए निजी कंपनियों में दो लाख रुपए से लेकर ढाई लाख तक के सालाना पैकेज के नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि सिपेट ने सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एण्ड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड सीएमपीडीआई बिलासपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम.पी.डी.आई. एवं एस.ई.सी.एल. खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देते रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। उक्त क्षेत्र के बेरोजगार युवा 6 माह का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर अपना कैरियर संवार रहे है। साथ ही यह अनुरोध किया गया कि सिपेट में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपने आस-पास के युवा साथियों को जागरूक एवं प्रेरित कर उनके जीवन में रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहयोग करें।