रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज दिनांक 11 जुलाई को दोपहर 03.30 बजे चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील सिंघी चेयरमेन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी को भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उद्योग संवर्धन एवं अंतरिक व्यापार विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य नियुक्त किये जाने पर पूरे प्रदेश के व्यापारियों में उत्साह है।
श्री भसीन ने आगे जानकारी दी कि उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विकास हेतु गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति में 8 राज्य, संघ राज्य क्षेत्र दिल्ली, गोवा, आसाम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तामिलनाडू, मध्य प्रदेश के 9 मंत्रालय विभागआवास और शहरी मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म, मध्यम और मध्यम उद्यम मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नीति आयोग,वाणिज्य विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, कृषि निगम और किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य ट्रेड एसोसिएशन लघु उद्योग भारती, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे ।
श्री भसीन ने प्रदेश के समस्त व्यापारी एवं उद्योगपति बंधुओं से अपील की है कि वे व्यापारी सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठावें।