You are currently viewing स्टेशन चौक सड़क अब स्वतंत्रता सेनानी प्राणलाल पंड्या के नाम पर

स्टेशन चौक सड़क अब स्वतंत्रता सेनानी प्राणलाल पंड्या के नाम पर

रायपुर। राजधानी के तेलघानीनाका चौक से स्टेशन चौक की सड़क अब स्वतंत्रता सेनानी प्राणलाल पंड्या के नाम से जानी जाएगी। यहां स्वतंत्रता सेनानी बोर्ड के अनावरण के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूरे गुजराती समाज ने खुशी व्यक्त की। सभी ने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नमन किया।

श्री गुजराती ब्रह्म समाज में स्वतंत्रता सेनानी का नाम पन्नालाल था, जो प्राणलाल भाई पंड्या के नाम से भी प्रसिद्ध थे। महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, पार्षद सुरेश चन्नावर एवं जयंती भाई पटेल द्वारा उनके नाम से लगे नामकरण बोर्ड का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्म समाज के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि पूरे गुजराती समाज में स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रभुदास रायचा, स्व. नागरदास बाबरिया एवं स्वतंत्रता सेनानी पंड्या का विशेष स्थान रहा है। आने वाली पीढ़ी को इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा मिलती रहेगी और सभी गुजराती परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है। कार्यक्रम में गुजराती समाज के अलग-अलग घटकों के पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन हितेश व्यास तथा अशोक त्रिवेदी ने कर आभार व्यक्त किया।