You are currently viewing स्टॉक के काम में घोर लापरवाही को लेकर रायगढ़ जिले के15 राइस मिल संचालकों को जिला विपणन कार्यालय से नोटिस

स्टॉक के काम में घोर लापरवाही को लेकर रायगढ़ जिले के15 राइस मिल संचालकों को जिला विपणन कार्यालय से नोटिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में समय पर चावल के स्टॉक का काम पूरा नहीं किये जाने के बाद जिला विपणन विभाग ने 15 राइस मिलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही साथ पांच दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। जिन राइस मिलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें ए वन राइस इंस्ट्रीज, जीटी राइस मिल, जेके राइस मिल, गोपी टेऊडर्स, जय मां दुर्गा इंडस्ट्रीज, कृष्णा राइस मिल, श्री तिरुपति राइस मिल, मां दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट, महालक्ष्मी राइस मिल, एमएस बैद्यनाथ फूड, एमएस सूरज एग्रो, श्री मंगला ग्रीन, श्री श्याम एग्रो, श्री राधा कृष्ण एग्रो, श्री राधेकृष्ण राइस मिल, शुभम राइस मिल के नाम शामिल हैं।

समय पर चावल के स्टॉक एफसीआई नहीं भेजे जाने के मामले में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन के नियमानुसार एफसीआई में चावल जमा करने हेतु प्रत्येक राइस मिल को 15 दिन का समय दिया जाता है लेकिन 15 राइस मिल संचालकों द्वारा समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी एफसीआई में चावल के स्टॉक जमा नहीं किये गए जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर के भीतर जवान मांगा है। विपणन अधिकारी ने बताया कि सात दिनों के भीतर संतोषपूर्ण जवान नहीं मिलने पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।