You are currently viewing हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर हिंदी फिल्म “बेरा एक अघोरी” का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता : प्रेम धीराल

हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर हिंदी फिल्म “बेरा एक अघोरी” का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता : प्रेम धीराल

धीराल इंटरटेनमेंट की हिंदी फिल्म “बेरा एक अघोरी” राजधानी के प्रभात टाकीज के साथ देश भर के अन्य स्थानों पर एवं विदेश में भी 28 अप्रैल को एक साथ

रायपुर। धीराल इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी फिल्म “बेरा एक अघोरी” हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जो कि सभी डायरेक्टर से लेकर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक की यह प्रथम हिंदी फिल्म है, जिसमें यंगस्टर्स को मौका एवं बढ़ावा दिया गया है। इसके प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जो खुद इस फिल्म के नायक भी हैं प्रेम धीराल ने बताया कि इसकी शूटिंग नागपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बॉर्डर में की गई है। छत्तीसगढ़ से इस फिल्म का गहरा नाता है। इसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी मौका दिया गया है। फिल्म के लेखक शक्ति वीर धीराल हैं। म्यूजिक प्रेम शक्ति ने दिया है। सिनेमेटोग्राफी रोशन खाडगी ने की है। यह फिल्म ऑडियोलैब मीडिया कॉर्पोरेशन की तरफ से पैन इंडिया रिलीज होगी। अभिषेकजी के मार्गदर्शन में प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य रूप से ए एन पाठक, अमित जैन और फिल्म वितरक तरूण सोनी उपस्थित रहे।

मनोरंजन के साथ संदेशात्मक फिल्म

प्रोड्यूसर राजू भारती और डायरेक्टर प्रेम घीराल ने बताया, फिल्म मनोरंजन के साथ अच्छा संदेश देने वाली है इसकी कास्टिंग का हमने काफी ध्यान रखा है लोकेशन रियल्स्टिक हैं ताकि दर्शक सीधे कनेक्ट हो सकें।

 नजर आएंगे सिल्वर स्क्रीन पर

2 युग के काल 500 साल पूर्व राजा महाराजाओं का बेरा एवं 500 साल के पश्चात आज वर्तमान का बेरा में प्रेम धीराल, शक्ति वीर धीराल, हीना पांचाल और प्रजक्ता सिंधे इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।