You are currently viewing छोटे हो या बड़े, सबके थे श्यामा भैया, जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित

छोटे हो या बड़े, सबके थे श्यामा भैया, जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित

रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्व. पं श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। निगम के संस्कृति विभाग द्वारा गौरव पथ, गांधी उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए छोटे हो बड़े सभी लोग श्यामा भैया बड़े प्यार से संबोधित करते थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल अपने समर्थकों के साथ पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्यामाचरण शुक्ल एक सिद्धांतवादी नेता थे। छत्तीसगढ़ के विकास में उनका योगदान अहम है।