You are currently viewing फॉर्चून ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक दीप बंसल के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर मनाया उत्सव

फॉर्चून ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक दीप बंसल के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर मनाया उत्सव

रायपुर। फॉर्चून ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक दीप बंसल का जन्म दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, वही दीप बंसल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार 17 जून दोपहर को संस्थान में भंडारा का कार्यक्रम रखा गया था।

वही संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं मार्ग दर्शक के निर्देशन में अपने कर्मचारियों का ख्याल रखते हुए “स्वस्थ रहे मस्त रहे” के उद्देश्य से कंपनी में आंखो की जांच का शिविर का आयोजन किया गया, जहां कंपनी के 147 कर्मचारियों ने आंखो कि जांच का लाभ लिया, जिसमे कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए अपने प्रबंध निदेशक दीप बंसल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 101 पौधों का रोपण कर उनका जन्म दिवस मनाया गया उक्त जानकारी कंपनी के एच आर हेड विक्रम तंबोली द्वारा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के सीइओ राजेश गौर, रविन्द्र शर्मा, रवि शर्मा, पंकज कुंडल, हरपाल सिंह, अश्वनी पाण्डेय, अजीत वर्मा, रामजी कुशवाहा, अमित चौधरी, सुमित कुंडल, हरिशंकर बन्दे, हुलेश वर्मा, खिलेश वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, रिप्पन मन्ना, करन टंडन, प्रवीण नेमा के साथ- साथ कंपनी के बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।