भिलाई। प्रथम बार हाईस्पीड ट्रेन के लिए हेड हाडेंड रेल पटरी की ढलाई की गई और रेलवे को सौंप भिलाई स्टील प्लांट सेल ने इतिहास रच दिया है भारतीय रेलवे के रिश्ते की डोर को भिलाई स्टील प्लांट ने और मजबूत कर दी है। 260 मीटर लंबी 60 पीस रेल पटरी की पहली खेप को खाना करने के ऐतिहासिक पल को हर किसी ने अपने कैमरे में कैद किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कुमार, भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता इसके गवाह बने।लगभग तीन साल की मेहनत और जटिल प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पहली बार एचटी – 1175 रेल पैनल तैयार हुआ। रेलवे की जटिल टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद रेल पटरी को पास किया गया। रेलवे को 25 हजार टन हेड हार्डेन रेल पटरी की जरूरत है। बीएसपी को ऑर्डर मिला हुआ है, जिसमें से साढ़े 9 हजार टन डिस्पैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि साल 2025 से पूरी तरह से हेड हार्डेड रेल पटरी की ही मांग होगी। इसके लिए अलग से एक नया रेल पटरी लाया जाएगा। भिलाई स्टील प्लांट का पूरा जोर रेलवे बेहतर बिजनेस पर है, ताकि कंपनी के हालात को सुधारा जा सके। लाभ का दौर तेजी से आगे बढ़े। रेलवे जीएम और बीएसपी प्रबंधन के बीच मंथन में जीएम रेलवे सुबह 8 ब्जे वंदेभारत एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचे। यहां से पीपी यार्ड आए। पीपी यार्ड में निरीक्षण के बद वह बीएसपी के यूनिवर्सल रेल मिल यूआरएम पहुंचे। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के साथ मीटिंग हुई। काफी देर तक मंथन के बाद यूनिवर्सल रेल मिल में हेड बर्डेड रेल के पहले डिस्पैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिवर्सल रेल मिल से डिस्पैच करने पर सीटू ने दी बधाई दी। सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने यूनिवर्सल रेल मिल से हेड हार्डेड रेल की पहली रैक डिस्पैच करने पर यूनिवर्सल रेल मिल के अधिकारियों कर्मचारियों को सीटू की तरफ से बधाई दी गई है। उपाध्यक्ष का कहना है कि आशा करते हैं कि यूनिवर्सल रेल मिल तेजी के साथ हेड हार्डेड रेल का उत्पादन करेगा। साथ ही साथ भिलाई इस्पात संयंत्र में जल्द से जल्द हेड हार्डेड रेल उत्पादन करने के लिए नया यूनिवर्सल रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने मांग की है।
भिलाई स्टील प्लांट सेल ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए हेड हाडेंड रेल पटरी की पहली खेप रवाना
- Post author:uvrnews
- Post published:November 2, 2023
- Post category:प्रदेश / उद्योग / उद्योग-समाचार