रायपुर। सड्डू के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्ट्राइव योजनांतर्गत प्रशिक्षणार्थियों के लिए 2 दिवसीय Entrepreneurship Awareness Programme (EAP) एवं 15 दिवसीय Entrepreneurship development Program (EDP) आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम 14 मई 2024 से 31 मई 2024 तक क्रियान्वित होगा। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। उक्त कार्यक्रम में 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम एवं 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता की बुनियादी अवधारणाओं- सफल उद्यमियों की प्रेरणा दायक कहानियों और व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल एवं व्यवसाय योजना बनाने, वित्त पोषण प्राप्त करने सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग भ्रमण एवं मार्केट सर्वे कराया गया जो मार्केटिंग रणनीति विकसित करने और अपने व्यवसायों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान व कौशल प्रदान करेगा। इस कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों डॉ. कीर्ति श्रीवास सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शास काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, श्री पी. के निमोनकर- मैनेजिंग डायरेक्टर अमोगे फाइनेंशियल सर्विसेस प्रा.लि. एवं श्रीमती निधि अग्रवाल- मास्टर ट्रेनर NISEBUD द्वारा व्याख्यान दिया गया। यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है जो प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने एवं अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम की शुरुवात संस्था के प्राचार्य में नरेंद्र उपाध्याय के संबोधन से की गयी तथा संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री संजय ठाकुर व प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस.सी. हिरवानी, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती ज्योति सिंह परिहार, श्री अजय कावड़े द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
सड्डू आईटीआई में स्ट्राइव योजनांतर्गत कार्यशाला का आयोजन
- Post author:uvrnews
- Post published:May 22, 2024
- Post category:प्रदेश / शिक्षा / शिक्षा-समाचार