You are currently viewing 20 मार्च से पहले अपने Twitter अकाउंट की ये सेटिंग बदलना जरुरी…. नहीं तो बंद हो जायेगा अकाउंट

20 मार्च से पहले अपने Twitter अकाउंट की ये सेटिंग बदलना जरुरी…. नहीं तो बंद हो जायेगा अकाउंट

इस वर्ष फरवरी की शुरुआत में Twitter ने कहा था कि SMS आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को वह अब फ्री वर्जन में नहीं रखेगा. यानी 2FA के लिए ट्विटर ब्लू की सर्विस लेनी होगी जो कि पेड सर्विस है. ट्विटर के इस नए नियम के मुताबिक यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए SMS आधारित 2FA चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे.

अगर आपने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट नहीं किया है, तो शायद अब समय आ गया है कि इसे बदल दें. पिछले महीने, एलन मस्क के स्वामित्व वाले Twitter ने घोषणा की कि एसएमएस बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) यूजर्स तक पहुंचने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी होगी, जिसकी कीमत 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये प्रति माह है. जिन यूजर्स के पास पहले से ही 2FA सक्षम है, उन्हें एसएमएस-आधारित 2FA को बनाए रखने के लिए या तो Twitter Blue की सदस्यता लेनी होगी या इसे डिसेबल करना होगा.

कैसे बदलें 2FA सेटिंग?

ये एक आसान और फास्ट प्रोसेस है. जिसमें मुश्किल से कुछ मिनट ही लगेंगे.

  • यूजर्स को अपने ट्विटर ऐप या डेस्कटॉप साइट पर सेटिंग पेज पर जाना होगा.
  • वहां security and account access का विकल्प चुनें.
  • उसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं और 2FA पेज तक पहुंचने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें.
  • डुओ मोबाइल और ऑटि जैसे अन्य थर्ड पार्टी ऐप भी काम आ सकते हैं. यूजर को केवल उन्हें डाउनलोड करने और इसे अपने ट्विटर अकाउंट से लिंक करने के लिए निर्देशों का पालन करने की जरूरत है.