रायपुर। टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने ख्यातिप्राप्त डीलर जायका ऑटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस लिमिटेड रायपुर ने 14 जून को फाड़ा से नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मान प्राप्ति के दूसरे दिन 15 जून को नई दिल्ली में आयोजित टाटा मोटर्स का नेशनल डीलर्स कांफ्रेंस 2023- 24 में हैवी कमर्शियल व्हीकल ट्रक – कंस्ट्रक्ट में शानदार मार्केट शेयर “नेशनल अवार्ड जीत” के “जयका ग्रुप 70 साल” यानि “J 70” उत्सव को बहुत खास और आनंदमई बना दिया है।
जयका ग्रुप के चेयरमैन प्रफुल्ल कुमार काले ने टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट गिरीश वाघ के हाथो अवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर वाघ जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अवार्ड के जयका ग्रुप के प्रमुख द्वय श्री रोहित काले, श्रीमती रश्मि काले एवं समस्त कर्मचारीगण मूल हकदार है। वहीं श्री रोहित काले जी ने इस अवार्ड का श्रेय सीनियर सेल्स जीएम सुशील त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम को दिया और अपने समस्त ग्राहकों का आभार व्यक्त किया एवं आगे और भी गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान करते हुए नई ऊंचाई छूने का विश्वास जताया है।