रायपुर। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 16 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। इस जॉब फेयर में सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स कॉर्डीनेटर, आरओ, एआरओ, एबीएम, एएम, डिजिटल मार्केटिंग, टैली कॉलर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट कॉर्डीनेटर, फिल्ड वर्कर, ट्रेफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाईट वाहन चालक, के 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। योग्यता 10वीं से स्नातक, बीएससी एवं एमबीए है। शैक्षणिक योग्यताधारी अनुभवी, गैरअनुभवी योग्य में आवेदकों की भर्ती 10 हजार 20 हजार प्रतिमाह पर की जाएगी।
300 से अधिक पदों के लिए जॉब फेयर 16 जनवरी को
- Post author:uvrnews
- Post published:January 11, 2024
- Post category:रोजगार / रोजगार-अवसर