विवाह पूर्व कुंडली मिलान से ज्यादा आवश्यक है सिकलसेल की जांच-डॉ. नरेश साहू

सिकल सेल जागरूकता विशेष शादी से पहले जांच कर खत्म कर सकते हैं। बीमारी को सकल से 5 से 50 तक के व्यस्त इस समस्या से जूझ रहे हैं, हिम्मत ही है, जो सिकल सेल की दवा है। डर दूर हुआ तो जीवन हो जाएगा सामान्य प्रदेश में अनुवांशिक बीमारी में सिकल सेल प्रमुख है। भारत देश की आधी आबादी सिकल सेल मरीज 50% छत्तीसगढ़ में है । सिकल सेल से छत्तीसगढ़ से 36 लाख आबादी प्रभावित है। जाति विशेष के 230000 लोग ग्रसित हैं 13% मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के पहले सिकल सेल जांच कराया जाना चाहिए इसे शासन की ओर से अनिवार्य किया जाए, जो आज वर्तमान में अनिवार्य नहीं है। शादी के पहले यदि वर्ग दो कि सकल से जांच कर ली जाए तो इस बीमारी को आगे बढ़ने से पूर्ण रूप से रोका जा सकता है। आदर्श विवाह के पहले भी सिकल सेल जांच करना चाहिए समाज को इस दिशा पर जागरूक होकर शासन के सहयोग करने की निवेदन वर वधु वाहक होंगे तो बच्चे भी 50% सिकल सेल होने की संभावना बढ़ जाता है एवं एक वाहन का दूसरा रोगी है, तो सिकल सेल पीड़ित पैदा होंगे समाज को इस बीमारी के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है। जिससे इस बीमारी को पूर्ण रूप से 2050 तक छत्तीसगढ़ से मुक्ति की ओर रहेगा। उक्त जानकारी डॉ नरेश साहू प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ साहू समाज छत्तीसगढ़ ने दी।