- देश में संकट के समय व्यापारी ही सहयोग करता है, हर व्यापारी श्री भामाशाह से कम नहीं है – पुरंदर मिश्रा
- करोना काल में हम सभी व्यापारियों ने अपने देश के लिए जो सहयोग किया, उस दौर को याद करते हुए, आज मुझे हर एक व्यापारी मे दानवीर श्री भामाशाह नजर आता है – अमर पारवानी
- सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE) भारत सरकार की एक योजना है, जो व्यापारियों 2 करोड रूपये एवं उद्योगपतियों को 5 करोड़ रूपये तक बिना किसी गांरटी की लोन प्रदान करती हैं – रंजन कुमार सिंह
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि 28 जून को दानवीर श्री भामाशाह जी की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में हर्षोल्लास मनाया जाता है। इसी कड़ी में कैट कार्यालय में दानवीर श्री भामाशाह जी की जंयती पर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा जी, विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा एवं विशिष्ठ अथिति कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी सहित व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी , कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने दानवीर श्री भामाशाह जी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तत्पश्चात पुरंदर मिश्रा ने कहा कि देश में संकट के समय व्यापारी ही सहयोग करता है, हर व्यापारी भामाशाह से कम नहीं है – उन्होनें आगे कहा कि सब व्यापारी मिल कर रायपुर को अधिक विकसित और स्वच्छ बनाना है। यही हम सबका सपना है।
तकनीकी एवं बैंकिग विशेषज्ञ सीए मुकेश मोटवानी एवं आईडीबीआई बैंक अधिकारी श्री रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE) भारत सरकार की एक योजना है जो सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) को दिए गए ऋणों के लिए ऋणदाताओं को क्रेडिट गारंटी प्रदान करती है, जिससे फंड तक बेहतर पहुंच संभव होती है और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलता है। यह सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट द्वारा शासित है और विनिर्माण या सेवा गतिविधियों या व्यापारियों में लगे MSE को कवर करता है। बैंक, वित्तीय संस्थान और NBFC जैसे सहभागी वित्तीय संस्थान (PFI) उधारकर्ताओं की ओर से CGTMSE कवरेज के लिए आवेदन करते हैं। श्री मोटवानी एवं श्री सिंह ने व्यापारियों द्वारा पूछे गये सवालों का उत्तर देकर व्यापारियों की जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के अंत में कैट के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री श्री भरत जैन एवं युवा टीम के अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। एवं माननीय विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।