You are currently viewing चैंबर चुनाव के संविधान संशोधन पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को

चैंबर चुनाव के संविधान संशोधन पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को

रायपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संविधान में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष चुनाव के लिए कराए गए संशोधन की वैधता पर सोमवार को फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रार की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई शुरू हुई। रजिस्ट्रार ने श्रीचंद सुंदरानी की अगुवाई वाले व्यापारी एकता पैनल और चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता वाले जय व्यापार पैनल का पक्ष सुना। इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 1 अगस्त तय कर दी।

एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, चैंबर के पूर्व विधि विधाई मंत्री शिव ग्वालानी और वासुदेव जोतवानी ने संशोधन को अवैध करा दिया। वहीं पारवानी खेमे से अजय भसीन, मनमोहन अग्रवाल, जय नानवानी और अधिवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया। चैंबर अध्यक्ष खुद अनुपस्थित रहे। पारवानी खेमे ने रजिस्ट्रार से कहा कि चैंबर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिवराज भंसाली को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इस पर सुंदरानी ने कहा कि चैंबर को रजिस्ट्रार की नोटिस मिलने के बाद चुनाव अधिकारी की तैनाती की गई है। हालांकि रजिस्ट्रार ने सुंदरानी खेमे की ओर से पेश किए गए सभी कागजात पारवानी खेमे को उपलब्ध कराने के आदेश दिए।