रायपुर। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं एन. आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुजराती समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने रायपुर में करसा स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कॉलोनी में पूज्य माताजी हीरा बा जी के तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।
प्रितेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने कहा कि हीरा बा सादगी की प्रतिमूर्ति एवं संस्कारों की साक्षात अनुभूति है। माँ का साथ में ना होना, इससे बड़ा कोई दुख इस संसार में नहीं होता है। इस दुःख की घड़ी में हम सब की संवेदना प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उनके परिवारजनों के साथ है. हम सभी पूज्य हीरा बा जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है।
पूज्य हीरा बा को श्री रमेशभाई मोदी जी, श्री सोरठिया वणिक समाज के अध्यक्ष श्री नितिन धोलकिया जी, सचिव श्री मनोज पारेख जी, सहसचिव श्री मनीष भुपतानी जी, कोषाध्यक्ष श्री नितीन शाह जी, आयोजन के संयोजक श्री भावेश गोरसिया जी, सहसंयोजक श्रीबहितेश राजु लोटिया जी, श्री दिपेश घाबलिया जी, श्री चंद्रकांत बाबरिया , राजेन्द्र फ़ौजदार , श्री मुकेश शाह , श्री अरुण राठौड़ , श्री दिलीप भाई कांचा जी, श्रीमती रंजनबेन शाह , श्रीमती चेतना पारेख , श्रीमती प्रीति बोघानी, श्रीमती मोना , श्रीमती कृपा पारेख , श्रीमती भावना टाक जी, श्री बँटी पटेल जी, श्री प्रकाश पटेल जी, श्री सुनील पंड्या जी, श्री हितेश भाई परमार जी, श्री ललित मानेक , श्री निशित पटेल , श्री मयूर गांधी , सहित श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर के पदाधिकारी सदस्य, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर गुजराती समाज के समाजजन, गणमान्य नागरिकगण श्रद्धांजलि अर्पित की।