You are currently viewing श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का शानदार समापन

श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का शानदार समापन

  • श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ने लहराया अपना परचम
  • प्रीमियर लीग की सफलता समाज के सहयोग भावना एवं एकजुटता का प्रतीक है – देवजी भाई पटेल
  • गुजराती समाज युवा साथियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है – प्रीतेश गाँधी
  • छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए मैं सभी का आभारी हूँ – नीतिन धोलकिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा 29 दिसम्बर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक करसा स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कालोनी में आयोजित CGPL (छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग) का शानदार समापन 1 जनवरी को हुआ. इस प्रीमियर लीग में छत्तीसगढ़ के गुजराती भाईयों के 16 टीमो बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का शुभारंभ गणेश वंदना एवं राष्ट्रगान से शुरू हुआ. विभिन्न शहरों से आए टीम के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च पास्ट कर प्रीमियर लीग का बेहतरीन आगाज किया गया था.

छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के विजेता टीम श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज बनी. श्री बृजमोहन अग्रवाल जी पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर, श्री देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, श्री बंटी पटेल सह सचिव एन.आर.गुजराती एसोसिएशन , श्री दशा सोरठिया वणिक समाज के अध्यक्ष नीतिन धोलकिया, सचिव मनोज पारेख, सहसचिव मनीष भुपतानी, कोषाध्यक्ष नितीन शाह, आयोजन के संयोजक भावेश गोरसिया, सहसंयोजक हितेश राजु लोटिया ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया. समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रीमियर लीग के विजेता टीम श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज को 31000 रूपये व ट्राफी एवं रनर अप टीम श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज को 21000 रूपये व ट्राफी प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी ने भी प्रीमियर लीग में बैटिंग कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया.

छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने सभी खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं दी. श्री अग्रवाल जी ने प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के लिए श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर को बधाई दी. श्री देवजी भाई पटेल ने सभी खिलाडियों एवं उपस्थित जनों को नववर्ष की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि प्रीमियर लीग का सफल आयोजन आप सभी के सहयोग एवं एकजुटता से सम्पन्न हुआ है. हम सभी को इसी एकता व एकजुटता का परिचय देते हुए समाज के हर कार्य को सफल बनाना है.

प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के शानदार आयोजन पर कहा कि प्रीमियर लीग को सफल बनाने में सभी ने भरपूर सहयोग दिया है. हमारे समाज के युवा साथियों ने लीग में बढ़चढ कर हिस्सा लिया है. आप सभी युवा लगातर समाज के कार्यों व आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाएं. गुजराती समाज आप सभी युवा साथियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है. नीतिन धोलकिया अध्यक्ष श्री दशा सोरठिया वणिक समाज ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के संरक्षक रमेशभाई मोदी, देवजी भाई पटेल अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़,

प्रकाश भाई बारमेडा अध्यक्ष श्री गुजराती समाज रायपुर, जयंती भाई पटेल एवं श्री दशा सोरठिया वणिक समाज के अध्यक्ष नीतिन धोलकिया, सचिव मनोज पारेख, सहसचिव मनीष भुपतानी, कोषाध्यक्ष नितीन शाह, आयोजन के संयोजक भावेश गोरसिया, सहसंयोजक हितेश राजु लोटिया, दिपेश घाबलिया, किशन भाई मिरानी, प्रकाश भाई बारमेडा, कीर्ति भाई व्यास, दिलीप भाई कांचा,श्रीमती भावना टाक, प्रकाश पटेल, प्रकाश भाई पुजारा, सुनील पंड्या, प्रदीप भाई जोशी, हितेश भाई परमार, भरत भाई चावड़ा, चंद्रकांत बाबरिया, राजेन्द्र फ़ौजदार, मुकेश शाह, अरुण राठौड़, दिलीप भाई कांचा, , रंजनबेन शाह, चेतना पारेख, प्रीति बोघानी, श्मोना, कृपा पारेख, भावना टाक, बँटी पटेल, प्रकाश पटेल, सुनील पंड्या, हितेश भाई परमार, ललित मानेक, निशित पटेल, मयूर गांधी, सहित श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर के पदाधिकारी सदस्य, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर गुजराती समाजजन, गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे.