रायपुर। बीते कल 20 फरवरी को एचडीएफसी लाइफ ने होटल वेंकटेश रायपुर में एचडीएफसी लाइफ पार्टनर मीट का एक सफल आयोजन किया। 45 एफसी इस बैठक में शामिल हुए। जिसमें एचडीएफसी के उपाध्यक्ष श्री मेहुल गणत्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि एफसी MDRT, COT, TOT एवं GEM कैसे बन सकते हैं। हम अपने एफसी के लिए FC MDRT, GEM और एजेंसीलाइफ प्रोग्राम चलाते हैं। जिससे सभी एफसी पूरी तरह से चार्ज होते हैं और अपने अनुभव हम सभी के साथ साझा करते हैं। एफसी का कार्य करते हुए कुछ ऐसे सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होंने MDRT और COT और TOT, FC MDRT, और GEM का लक्ष्य हासिल किया जिसे उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया जिससे उनका तो उत्साहवर्द्धन हुआ ही साथ ही अन्य एफसी भी अभिप्रेरित हुए। इस पायदान को पार करने वाले एफसी ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में एचडीएफसी लाइफ परिवार के सभी सदस्यों को मेहुल जी ने अपने मूल्यवान समय प्रदान करने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
एचडीएफसी लाइफ का एफसी लाइफ पार्टनर मीट सफलतापूर्वक संपन्न
- Post author:uvrnews
- Post published:February 21, 2023
- Post category:प्रदेश / व्यापार / व्यापार-समाचार