You are currently viewing रायगढ़ में राइस मिल में भीषण आग, लाखों का नुकसान

रायगढ़ में राइस मिल में भीषण आग, लाखों का नुकसान

रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के कृष्णा सॉल्वेंट राइस मिल में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। फिलहाल मौके पर जुटमिल पुलिस की टीम भी मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। शुरुआती जांच के बाद लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग किस वजह से लगी इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।